साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस श्रुति हासन अब हॉलीवुड की ओर कदम बढ़ा रही हैं। श्रुति हासन जल्द ही अमेरिकन टीवी शो ट्रेडस्टोन में नजर आएंगी। वे साउथ की पहली स्टार हैं जिन्हें अमेरिकन टीवी शो में देखा जाएगा।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत के दौरान श्रुति ने इस बारे में कहा कि इंग्लैंड में म्यूजिक शुरू करते वक्त उनके अंदर इंडियन एक्ट्रेस के तौर पर बहुत सारे सवाल थे। इसलिए उन्होंने यूएस और यूके में एजेंट हायर कर लिया।

शो मेकर्स से ऑडिशन स्क्रिप्ट मिलने के बाद उन्होंने शू करना शुरू किया. श्रुति ने बताया कि उनके रोल की शूटिंग विदेश के अलावा भारत में भी होगी। अमेरिकन शो ट्रेडस्टोन में श्रुति नई दिल्ली के एक होटल में काम करने वाली वेटरेस नीरा पटेल का किरदार निभाएंगी, जो कि असल में एक किलर है लेकिन अपनी पहचान छिपाने के लिए वेटरेस का काम कर रही हैं।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.