कई बार कुछ ऐसी खबरें सामने आती हैं जो पूरे देश को शर्मशार तो करती हैं साथ ही देश में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगाती हैं। हाल ही में ऐसी ही एक खबर अलीगढ़ से आई। जहां ढाई साल की बच्ची की अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में आने वाले बूढ़ा गांव में हत्या कर दी गई।
इस निर्मम हत्या के
बाद से देश
के आम लोगों
के साथ बॉलीवुड
सितारों में भी
जमकर आक्रोश है।
कई सितारों सोशल
मीडिया पर अपना
गुस्सा जताते हुए आरोपी
के लिए कड़ी
सजा की मांग
की है। अलीगढ़
के गांव में
घटी इस घटना
के बाद से
सनी लियोनी, अभिषेक
बच्चन, अनुपम खेर के
साथ कई बॉलीवुड
सितारों ने अपना
गुस्सा सोशल मीडिया
पर शेयर किया
है।
पहले इस घटना
में बच्ची के
साथ रेप की
बात भी कही
जा रही थी
लेकिन पुलिस का
दावा है कि
बच्ची के साथ
रेप नहीं हुआ
है। लेकिन इसके
बाद भी लोगों
का गुस्सा शांत
होने का नाम
नहीं ले रहा।
इस ट्वीट में
एक्ट्रेस सनी लियोनी
का दर्द साफ
झलक रहा है।
उन्होंने लिखा, 'हमें मांफ
कर दो ट्विंकल,
हम ऐसी दुनिया
में हैं जहां
लोग मानवता को
भुला चुके हैं।
जो यह नहीं
समझ सके कि
तुम एक एंजल
हो।'
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.