दिशा पाटनी बेहद लकी एक्ट्रेस हैं। अगर हम ऐसा कहें तो इसमें हैरान होने वाली बात नहीं है। दिशा पाटनी ने एक स्मार्ट मूव खेलते हुए सलमान खान स्टारर फिल्म भारत को एक ही झटके में साइन कर लिया था। ये उनके करियर के लिए एक बेहद अच्छा फैसला रहा।

ये फिल्म सलमान खान के साथ-साथ दिशा पाटनी के करियर की भी पहली हाईएस्ट ओपनर फिल्म बनी है। दिशा पाटनी की ये फिल्म पहले दिन ही 42 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर चुकी है। जबकि दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा मिला लिया जाए तो फिल्म 72 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

इस फिल्म को मिल रहे अच्छे कारोबारी आंकड़ों के अलावा दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिल रही वाहवाही के बाद ये तो श्योर हो गया है कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है। लेकिन दिशा इस मामले में इसीलिए लकी हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में महज 3 साल बिताने के बाद उन्होंने कुल जमा 4 फिल्में दी हैं और ये सभी सुपरहिट रही है। ऐसा तो विरले ही होता है।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.