बीजेपी सांसद साक्षी महाराज
के बाद अब
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह
ने पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी को लेकर
विवादित बयान दिया
है। अपने बयानों
को लेकर अक्सर
विवादों में रहने
वाले सिंह ने
ममता की तुलना
लंकिनी से की
है। अपने बयानों
को लेकर अक्सर
विवादों में रहने
वाले बीजेपी विधायक
सुरेंद्र सिंह ने
गुरुवार रात यहां
अपने निवास पर
संवाददाताओं से बातचीत
में ममता की
तुलना लंकिनी से
की।
सिंह ने कहा,
'हनुमान रूपी योगी
आदित्यनाथ ने लोकसभा
चुनाव में पश्चिम
बंगाल का आधा
लंका दहन कर
दिया है। विधानसभा
चुनाव में लंका
का पूर्ण दहन
हो जायेगा। इस
दौरान सिंह ने
दावा किया है
कि 2024 में एक
बार फिर अपने
बयान को लेकर
चर्चा में हैं।
उन्होंने कहा, वर्ष
2024 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
के 100 वर्ष पूरे
होने जा रहे
हैं । पूरी
संभावना है कि
वर्ष 2024 में भारत
हिन्दू राष्ट्र घोषित हो
जाए।
सिंह ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की
तुलना भगवान राम
से करते हुए
कहा कि मोदी
रूपी राम तृणमूल
कांग्रेस से ही
किसी विभीषण का
चुनाव कर उनको
पश्चिम बंगाल की सत्ता
सौंप देंगे। कांग्रेस
अध्यक्ष राहुल गांधी पर
निशाना साधते हुए उन्होंने
कहा कि राहुल
के भाग्य में
प्रधानमंत्री बनना नहीं
लिखा है ।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.