हाल ही में
दिशा पाटनी ने
एक इंटरव्यू में
बताया, "मेरी तैयारी
के दौरान मैंने
कई तरह की
स्किल्स सीखीं जैसे की
फ्रंट फ्लिप, बैक
फ्लिप. हालांकि मैंने शूट
के ठीक पहले
अपना घुटना चोटिल
कर लिया. मैं
रिहर्सल के दौरान
फ्रंट सॉल्टो कर
रही थी जब
मेरी लैंडिंग गलत
हो गई और
मेरा घुटना चोटिल
हो गया. मुझे
बेड रेस्ट की
सलाह दी गई
और जल्द राहत
के लिए मुझे
डीप टिश्यू मसाज
दी गई. किस्मत
अच्छी रही और
मैंने शूट के
लिए रिकवर कर
लिया."
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी
जल्द ही फिल्म
भारत में खतरनाक
स्टंट करती नजर
आएंगी. सलमान खान और
कटरीना कैफ स्टारर
यह फिल्म 5 जून
को सिनेमाघरों में
रिलीज होने जा
रही है. फिल्म
का ट्रेलर और
गाने रिलीज हो
चुके हैं और
इन्हें दर्शकों ने काफी
पसंद किया है.
फिल्म में दिशा
का किरदार सर्कस
की एक लड़की
का है. इसकी
तैयारी के लिए
दिशा ने कड़ी
मेहनत की थी
जो फिल्म के
ट्रेलर में भी
नजर आ रही
है.
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.