एयर एशिया की इस
फ्लाइट ने I5-588 पश्चिम बंगाल
के बागडोगरा से
उड़ान भरी थी।
इसी दौरान बेंगलुरु
एयरपोर्ट पर इस
फ्लाइट में हमले
तो लेकर एक
धमकी भरा कॉल
आया। आनन-फानन
में इसकी सूचना
क्रू को दी
गई और फ्लाइट
की कोलकाता एययरपोर्ट
पर आपातकालीन लैंडिंग
कराई गई।
एयर एशिया की फ्लाइट
I5-588 की कोलकाता एयरपोर्ट पर
इमरजेंसी लैंडिग कराई गई
है। फ्लाइट पर
हमले का एक
धमकीभरा फोन आने
के बाद फ्लाइट
को उतारा गया।
फ्लाइट में सवार
179 यात्रियों को बाहर
निकाल लिया गया
है और विमान
सीआईएसएफ के जवानों
के घेरे में
हैं। विमान की
तलाशी ली जा
रही है।
फ्लाइट के लैंड
करते ही एयरपोर्ट
पर मुस्तैद सीआईएसएफ
जवानों ने फ्लाइट
को घेर लिया।
फ्लाइट में 179 यात्री सवार
थे, जिन्हें सुरक्षित
बाहर निकाला गया।
फ्लाइट को दूसरे
विमानों से अलग
रखा गया है
और सीआईएसएफ जवान
फ्लाइट की तलाशी
ले रहे हैं।
धमकी भरा फोन
करने वाले की
भी तलाश की
जा रही है।
जानकारी मिलने तक फ्लाइट
से कुछ संदिग्ध
मिलने की खबर
नहीं है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.