बीजेपी ने न
सिर्फ अपने बूते
बहुमत हासिल किया,
बल्कि सहयोगियों के
साथ 350 का आंकड़ा
भी छू लिया।
बीजेपी और सहयोगियों
ने इस बार
2014 से भी बड़ी
जीत हासिल की।
बीजेपी ने 303 हासिल की
वहीं, एनडीए को
352 सीटें मिली हैं।
उधर, कांग्रेस की
बात करें तो
उसने 52 सीट जीतने
में सफलता हासिल
की है। राहुल
गांधी समेत कांग्रेस
के कई दिग्गजों
को चुनाव में
हार मिली है।
प्रचंड जीत के
बाद नरेंद्र मोदी
के शपथ ग्रहण
की तारीख भी
तय हो गई
है। नरेंद्र मोदी
30 मई की शाम
7 बजे राष्ट्रपति भवन
में प्रधानमंत्री के
पद और गोपनीयता
की शपथ लेंगे।
राष्ट्रपति भवन ने
ट्वीट कर इस
बात की जानकारी
दी। बता दें
कि नरेंद्र मोदी
के साथ कई
मंत्री भी शपथ
लेंगे। बता दें
कि नरेंद्र मोदी
के नेतृत्व में
भाजपा ने ऐतिहासिक
जीत दर्ज की
है। मोदी देश
के पहले गैर
कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने थे,
जिन्होंने पूर्ण बहुमत के
साथ दोबारा सत्ता
में वापसी की
है।
राहुल केरल की
वायनाड सीट जीतने
में सफल रहे,
वहीं, अमेठी में
उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति
ईरानी से मात
मिली। यूपी में
कांग्रेस सिर्फ रायबरेली सीट
बचाने में सफल
रही, वहां यूपीए
अध्यक्ष सोनिया गांधी ने
जीत दर्ज की।
बता दें कि
शनिवार को राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद ने भाजपा
और एनडीए संसदीय
दल नेता नरेंद्र
मोदी को शनिवार
को प्रधानमंत्री नियुक्त
करते हुए केंद्र
में नई सरकार
बनाने का न्योता
दिया था।
कोविंद ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी से
मंत्रिपरिषद और शपथग्रहण
की तिथि पर
निर्णय करने के
लिए भी कहा
था। भारतीय जनता
पार्टी और इसकी
अगुवाई वाली राष्ट्रीय
जनतांत्रिक गठबंधन की ओर
से मोदी को
सर्वसम्मति से नेता
चुने जाने के
बाद वह (मोदी)
सरकार बनाने का
दावा पेश करने
शनिवार रात राष्ट्रपति
भवन गए थे।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.