वाराणसी में एक
बार फिर जीत
हासिल करने के
लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने आज
अपना नामांकन किया
है। पीएम मोदी
के नामांकन के
दौरान जनता दल
(यूनाइटेड) के अध्यक्ष
नीतीश कुमार, शिवसेना
प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली
दल के अध्यक्ष
प्रकाश सिंह बादल
समेत अन्य सहयोगी
दलों के नेता
भी साथ रहे।
गुरुवार को प्रधानमंत्री
ने रोड शो
कर अपनी ताकत
का एहसास कराया
था। प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने वाराणसी
से अपना पर्चा
दाखिल किया। उन्होंने
स्थानीय डीएम को
अपना हलफनामा भी
सौंपा।
इससे पहले प्रधानमंत्री
ने बूथ अध्यक्ष
और अन्य पदाधिकारियों
को संबोधित किया।
उन्होंने कहा- मोदी
सबसे ज्यादा वोट
से जीते या
न जीते, लोकतंत्र
जीतना चाहिए। मोदी
ने यह भी
कहा कि काशी
को तो कल
ही जीत लिया।
उनका इशारा गुरुवार
को उनके द्वारा
किए गए मेगा
रोड शो में
उमड़े जनसैलाब की
ओर था।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.