कानपुर, जेएनएन। यूपी बोर्ड दसवीं परीक्षा परिणाम में प्रदेश के टॉपर गौतम रघुवंशी ने अपनी सफलता को लेकर कहा है कि
सत्र शुरू होने के पहले दिन से ही तैयारी की, जिसका लाभ परीक्षा के दौरान मिला। मुझ पर अंकों का कोई दबाव नहीं था, बस सभी ने कहा था- तुम अपना बेस्ट करना। मेरी हर छोटी-बड़ी परेशानी में शिक्षकों और माता-पिता का हमेशा साथ मिला। यही वजह है कि मैं यूपी टॉपर बन पाया हूं।
शनिवार दोपहर परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।प्रदेश में पहला स्थान पाने वाले गौतम रघुवंशी ने जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन में 10वीं की पढ़ाई की है। दसवीं परीक्षा परिणाम में गौतम को 600 में 583 अंक हासिल हुए हैं। जो जवाब दीजिए, वह टू द प्वाइंट होने चाहिए। शिक्षक को कॉपी देखते ही आपकी मेधा का अंदाजा लग जाना चाहिए।
विजय नगर निवासी गौतम का सपना आइआइटी से इंजीनियर बनने का है। वह कहते हैं कि परीक्षाओं से बिना घबराए उतना ही पढऩा चाहिए, जितना जरूरी हो। स्कूल के अलावा प्रतिदिन 5-6 घंटे की पढ़ाई में उसे यह सफलता मिली। लोकतंत्र में अगर मतदान करने को मिले तो किस मुद्दे पर अपना वोट देंगे? इस सवाल पर जवाब में कहा, विकास के मुद्दे पर। गौतम ने कहा कि बिल्कुल नहीं सोचा था, कि प्रदेश में टॉप कर जाऊंगा लेकिन अपनी उपलब्धि से अब बहुत खुश हूं। क्या राजनीति में रुचि है, कौन से नेता पसंद हैं, इन सवालों के जवाब में कहा कि बिल्कुल नहीं।
गौतम के पिता केडीए में लिपिक के पद पर कार्यरत पिता धीरज कुमार ने बताया कि बेटे की सफलता पर उन्हें गर्व है। उसने अपनी प्रतिभा को साबित कर दिखाया है। घर पर गौतम की मां निर्मला और बहनें तनु व मनु बेहद खुश हैं। प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने विद्यालय परिवार की ओर से उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। स्कूल में शिक्षकों समेत साथियों ने उनका मुंह मीठा कराया। वहीं घर पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.