मलाइका की इन तस्वीरों
पर फराह खान ने मजाक करते हुए मलाइका से पूछा कि अब पानी के अंदर तुम्हारी तस्वीर कौन
खींच रहा था? इस पर मलाइका ने हंसते हुए जवाब दिया और लिखा, 'हाहा।।। कमीनी'। हालांकि
ये तो सभी जानते हैं कि फराह खान का इशारा किस और था।
बॉलीवुड अभिनेत्री
मलाइका अरोड़ा पिछले काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। अक्सर ही
वो सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है। एक बार फिर से मलाइका
ने बिकिनी में अपनी अंडरवाटर कुछ बेहद हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए पोस्ट की हैं।
उनकी इन तस्वीरों पर फिल्म मेकर फराह खान ने बेहद दिलचस्प कमेंट किया है जो सुर्खियों
में आ गया है।
मलाइका की इस तस्वीर
को देखने के बाद कोरियोग्राफर फराह खान ने कमेंट बॉक्स में मलाइका से जो सवाल पूछा
है उससे सोशल मीडिया यूजर्स भी मलाइका की चुटकी ले रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते
हुए मलाइका ने लिखा, 'ठहराव.. शांति. ये मेडिटेटिव है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.