ओवैसी ने कहा,
'एक्टर ने उनसे
सवाल किया कि
आप आम कैसे
खाते हैं काटकर
खाते हैं या
चूसकर खाते हैं?
ये कोई सवाल
है। अरे दीवाने
तेरे को आम
खाना नहीं आता।
अरे आम मिला
तो खाना पड़ता
है उसे। इस
एक्टर को नमो
टीवी का एंकर
बना दो।
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन
ओवैसी ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी का
इंटरव्यू लेने के
लिए बॉलीवुड अभिनेता
अक्षय कुमार पर
जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि
इस एक्टर को
नमो टीवी का
एंकर बना देना
चाहिए। अक्षय कुमार ने
हाल ही में
पीएम मोदी से
गैर राजनीतिक बातचीत
की थी। इसी
को लेकर असदुद्दीन
ओवैसी ने निशाना
साधा है।
उन्होंने कहा, 'एक्टर को
बुलाकर सवाल करवाते
हैं। हंसते हैं,
क्या बात है।
देश में लोग
मर रहे हैं।
नौजवान परेशान है। 2 करोड़
नौकरियों का वादा
किया।' इंटरव्यू में आम
के सवाल पर
पीएम मोदी ने
कहा था, 'मैं
आम खाता हूं
और मुझे आम
पसंद भी है,
वैसे जब मैं
छोटा था तो
हमारे परिवार की
स्थिति ऐसी नहीं
थी की खरीद
कर खा सकें,
लेकिन हम खेतों
में चले जाते
थे और वहां
पेड़ के पके
आम खाते थे।'
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.