विष्णु भौमिक ने गिरगांव स्थित रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के लैंडलाइन नंबर पर नौ बार फोन किया और मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी
मुकेश अंबानी को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में जूलर भौमिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस इस बात को जानने में जुटी है कि आखिरकार क्यों भौमिक ने इतने कॉल किए और इसके पीछे उसका मकसद क्या था।
मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी को कथित तौर पर गाली देने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। डी बी मार्ग पुलिस ने सोमवार को बोरीवली से एक 56 वर्षीय ज्वैलरी डिजाइनर की गिरफ्तारी की है। वहीं इसके बाद पुलिस इस बात की तहकीकात में लगी है कि आखिरकार आरोपी क्यों इस तरह से बार-बार फोन कर धमकी दे रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को किसी सार्वजनिक पोर्टल से नंबर मिला था। आरोपी का नाम विष्णु विधु भौमिक (Vishnu Vidhu Bhowmik) है, जिसने ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (H N Reliance Foundation Hospital) के लैंडलाइन नंबर पर
नौ बार कॉल कर धमकी दी थी।
पोर्टल से मिला था नंबर लगातार की 9 कॉल
आरोपी ने अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर सुबह 10.39 से दोपहर 12.04 के बीच कॉल की। आरोपी को किसी सार्वजनिक पोर्टल से नंबर मिला था। उसने एक कॉल में स्वर्गीय श्री धीरूभाई अंबानी के नाम का भी जिक्र किया था। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपायुक्त नीलोत्पाल ने कहा कि, अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संदिग्ध को बोरीवली (पश्चिम) से हिरासत में लिया और उसे डी बी मार्ग पुलिस थाने ले आई। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। लगातार की जा रही फोन कॉल में एक बार आरोपी ने अपना परिचय अफजल बताया।
एचएन रिलायंस अस्पताल के सीईओ डॉ तरंग ज्ञानचंदानी ने कहा कि जैसे ही हमने अस्पताल में अपने ध्वजारोहण समारोह का समापन किया। इसके बाद हमें एक ही कॉलर से 8 से 9 कॉल आए, जो हमारे अध्यक्ष को सुबह 10.45 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच धमकी दे रहे थे। इसके तुरंत बाद हमने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस कॉल करने वाले के बारे में और जानकारी को समझने के लिए जांच कर रही है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.