सभार लल्लनटाप
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पिछले महीने मंदिर के बाहर मांस फेंकने के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ था. लोगों ने कई दुकानों में आग लगा दी थी. ये घटना कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र की थी. अब कन्नौज पुलिस ने इस मामले में चंचल त्रिपाठी नाम के मुख्य आरोपी को पकड़ने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मंदिर के बाहर मांस रखने के लिए एक कसाई को 10 हजार रुपये दिए थे. ऐसा करके उसने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की थी.

आजतक से जुड़े नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया चंचल त्रिपाठी का तालग्राम SHO हरि श्याम सिंह से झगड़ा चल रहा था. वह एसएचओ को हटवाना चाहता था. एसपी की मानें तो इसलिए उसने मंदिर के बाहर मांस रखवाकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की. ताकि एसएचओ को हटा दिया जाए.

तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में 16 जुलाई को मंदिर के बाहर मांस पाया गया था. इसके विरोध में हिंदू संगठनों के कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. वहां मौजूद मीट की दुकानों में आग लगा दी गई थी. इलाके में कई दिनों तक तनाव का माहौल रहा. पुलिस इस घटना में पहले ही 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी.
कसाई मंसूर ने दी पुलिस को जानकारी 
पुलिस के मुताबिक, मामले में मांस कारोबारी मंसूर की गिरफ्तारी के बाद चंचल त्रिपाठी का नाम सामने आया. मंसूर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चंचल चाहता था कि एसएचओ हरि श्याम सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. इसलिए उसने ये पूरी साजिश रची थी. मंसूर ने कहा कि उसने मंदिर के बाहर मांस रखने के लिए चंचल ने उसे 10 हजार रुपये दिए.
Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.