भविष्य में एटीएम से चेक भी कैश होने वाली मशीनें शहर में अगले कुछ महीनों में लग सकते हैं। इन मशीनों के लगने से जहां लोगों को बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे, वहीं बैंक स्टाफ पर भी दबाव कम हो होगा। इन मशीनों से बियरर चेक ही कैश होंगे।
जानकारी के अनुसार एनसीआर कॉरपोरेशन कंपनी ने इस तरह के एटीएम बनाए हैं। इनका संचालन बंगलूरू, पुणे आदि शहरों में निजी क्षेत्र की बैंक कर रही हैं। शहर में भी जल्द इन मशीनों का प्रयोग शुरू करने की तैयारी है।
इसमें बियरर चेक मशीन में डाला जाएगा। इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प आएगा। किस तरह का खाता है जैसे करंट या सेविंग, इसकी जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद नोटों का विकल्प भरना होगा। फिर चेक एक मिनट में कैश हो जाएगा। ऐ इन मशीनों के आने से ग्राहकों को खासा लाभ होगा।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.