उत्तर प्रदेश में पंचायत सदस्य के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर्चा दाखिल करने पहुंची 81 वर्षीय वृद्धा ने बरबस ही सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया का पहला दिन था।
विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुद्रपुर बैल के मजरा भरथापुर गांव की निवासी रानी देवी (81) पत्नी स्व शिवनाथ सिंह यादव शनिवार दोपहर अपने नाती अभिजीत के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का पर्चा दाखिल करने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पहुंचीं।
गांव में नाली, खड़ंजा जैसी समस्याओं का निस्तारण न होने से व्यथित वृद्धा ने उम्र के इस पड़ाव में गांव का विकास कराए जाने की बात कह लोगों को सोचने पर विवश कर दिया।
झुकी कमर व लड़खड़ाते कदमों से पहुंची रानी देवी के हाथों में नामांकन पर्चा देख हर किसी का ध्यान उनकी ओर गया। बातचीत में वृद्धा ने बताया कि गांव में नाली खड़ंजा की समस्या वर्षों से दूर नहीं हो पाई है। जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं। इससे बीमारियां फैलने का खतरा बना है।
बताया कि यदि वह बीडीसी बनती हैं तो मूलभूत समस्याओं का समाधान कराए जाने के साथ ही गांव का विकास कराने का पूरा प्रयास करेंगी। यह पूछे जाने पर कि किसी के कहने पर तो आप पर्चा दाखिल करने नहीं आयीं, उनका स्पष्ट कहना था कि वह अपनी मर्जी से चुनाव लड़ रही हैं और यदि मौका मिला तो वह के उम्र के इस पड़ाव में लोगों की सेवा करने का पूरा प्रयास करेंगी।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.