कानपुर के बहुचर्चित विकास दुबे  की पत्‍नी रिचा दुबे पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। सूत्रों के मुताबिक रिचा दुबे को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। रिचा के खिलाफ फर्जी आईडी पर सिम लेने का आरोप है। इस मामले में उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। कोर्ट ने रिचा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब माना जा रहा है कि जल्‍द ही उसे इस मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है। 

विकास दुबे के खास सहयोगी गुड्डन त्रिवेदी की पत्नी कंचन की भी अग्रिम जमानत खारिज इस मामले में खारिज हो चुकी है। दरअसल, कानपुर एनकाउंटर केस की जांच कर रही एसआईटी ने रिचा दुबे द्वारा फर्जी आधार कार्ड पर सिम लिए जाने का खुलासा किया था। रिचा इस सिम का इस्‍तेमाल खुद कर रही थीं। इस खुलासे के बाद कानपुर के चौबेपुर थाने में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर रिचा ने जिला जज की अदालत में चार्जशीट लगने तक अग्रिम जमानत देने की याचिका दाखिल की थी। यह याचिका अदालत ने खारिज कर दी। 

फर्जी दस्‍तावेजों पर बना था जय बाजपेई का पासपोर्ट 
बिकरू कांड की एसआईटी जांच में पता चला था कि कुख्यात विकास दुबे की पत्नी समेत उसके रिश्तेदारों व परिचितों ने फर्जी दस्तावेजों पर सिम लिए थे। एसआईटी की इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने पुलिस को इन सभी पर केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।  


जांच में यह भी पता चला था कि जय बाजपेई का पासपोर्ट फर्जी दस्तावेजों पर बनवाया गया था। जांच में खुलासा हुआ है कि विकास दुबे की पत्नी रिचा, मोनू, अरविंद त्रिवेदी, राजू वाजपेयी, विष्णु पाल, दीपक, शिव तिवारी, शांति देवी, खुशी, रेखा ने फर्जी आईडी पर सिम ले रखे थे।

पुलिस ने जब इनके मोबाइल नंबरों का ब्योरा निकाला तब ये तथ्य सामने आए। वहीं जय बाजपेई के पासपोर्ट के बारे में पता चला कि आपराधिक इतिहास छिपाने के लिए जय ने फर्जी वोटर आईडी कार्ड पर पासपोर्ट बनवाया था। पता भी दूसरा डाला था।

बिकरू कांड में पुलिस ने करीब तीन महीने बाद माती कोर्ट में 36 आरोपियों के खिलाफ करीब 1700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं। विकास दुबे समेत छह बदमाश मारे जा चुके हैं। चार्जशीट के मुताबिक घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। दहशतगर्द विकास को पुलिसकर्मियों ने तहरीर पहुंचने से लेकर दबिश रवाना होने तक की जानकारी दी थी।

—--------------------------------------

किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 8112741975 या khojkhabar.info@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।

साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे KHOJ KHABAR NEWS से प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8112741975 पर संपर्क करें।

कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा ।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.