उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे है| उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 197388 कोरोना केस मिले है जिसमे से 144754 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है और कुल 3059 संक्रमितों की अब तक मृत्यु हुई है तथा वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 49575 एक्टिव केस है|
लगातार बढ़ते हुए केसों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गहरी नाराज़गी जताई है और उत्तर प्रदेश सरकार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया है| हाईकोर्ट के अनुसार अगर सरकार कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोक नही सकती है तो फिर से उत्तर प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दें तथा इसके लिए जो जिम्मेदार ऑफिसर है जो कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को रोकने में असमर्थ है उनके खिलाफ कारवाई की जाये|
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अनुसार अगर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त कदम उठाने में असमर्थ है तो हाईकोर्ट कोई आदेश जारी कर सकता है इस सम्बन्ध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी. के चीफ सेक्रेटरी से तीन दिन में हलफ़नामा भी माँगा है| अदालत ने चीफ सेक्रेटरी से ये भी कहा कि सरकार, राज्य में अर्थव्यवस्था तो पटरी में लाने की तैयारी कर रही है पर क्या सरकार ने इसके साथ साथ बढ़ते संक्रमण को कैसे रोका जाये उसके बारे में कुछ सोचा है|
इसके साथ साथ हाईकोर्ट ने ये भी कहा है कि इस संक्रमण को रोकने के लिए जो नियम बनाये गये थे उनका कड़ाई से पालन कराने के लिए जो अफसर लगाये गये थे वो अपना काम ठीक से क्यों नही कर रहे है और ऐसे अफसरो पर कोई सख्त कार्यवाही क्यों नही हो रही है|
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.