उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गयी| घटना हसनगंज थाना क्षेत्र की है| डालीगंज क्षेत्र के करीब कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र दास पर कुछ अपराधियों ने आज सुबह यानि 24 अगस्त 2020 को 10:30 बजे दिनदहाड़े फायरिंग कर दी|

आपको बता दें कि कबीर मठ में वैवाहिक कार्यक्रम होते हैं| सूत्रों की माने तो आज सुबह करीब 10:30 बजे कुछ व्यक्ति कबीर मठ में वैवाहिक कार्यक्रम की बुकिंग के लिए आये थे| कुछ समय बाद बदमाशो ने धीरेन्द्र दास पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए| सूत्रों की माने तो धीरेन्द्र दास पर वर्ष 2015 में भी इसी प्रकार दिन दहाड़े फायरिंग की गयी थी| धीरेन्द्र दास को तुरंत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है|

एडिशनल डीजीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि धीरेन्द्र दास 'कबीर मठ' में बारात बुकिंग का भी काम करते हैं| सोमवार की सुबह धीरेन्द्र दास पर, कबीर मठ में बुकिंग के लिए आये कुछ लोगो ने बुकिंग के विवाद में फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गये| आनन -फानन में उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है| पुलिस के मुताबिक 'अपराधियों को जल्द से जल्द ढूँढने की कोशिश की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज से जानकारी निकाली जा रही है|
Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.