कानपुर बर्रा से हुए अपहरण की घटना में उस समय नया मोड़ आ गया है जब अपरहण हुए रंजीत यादव की बहन ने जो कि कल पुलिस पर आरोप लगा रही थी उसका तीस लाख  रुपये से भरा बैग पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दिलवा दिया और उसका भाई भी उसे नहीं मिला ।

जेम्स बाँड 007 बनते-बनते रह गयी कानपुर पुलिस नाक के नीचे से 30 लाख की फिरौती लेकर फूर्र हुए अपहरणकर्ता !

आज फेसबुक व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है उसके वीडियो में मैं खुद स्वीकार कर रही है कि जांच में तेजी लाने के लिए उसने पुलिस पर यह झूठा आरोप लगाया था बैग में किसी प्रकार के रूपया नहीं थे। कहीं अब किसी के दबाव में तो नहीं है  पीड़ित या सच में बोल रही है सच ।

अब पुलिस के सामने यह बड़ा एक प्रश्न है कि उसको किन लोगों ने पुलिस के खिलाफ इस तरह भड़काने के लिए दबाव बनाया और पुलिस की छवि खराब करने का प्रयास किया।




Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.