गैंगस्टर विकास ने उज्जैन से कानपुर तक सफर में पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया, कहा- अपने काम में पुलिस का दखल पसंद नहीं था ।पुलिस की आगे की प्लानिंग जानने के लिए विकास ने कई बार पूछा- जेल भेजोगे?, फिर बोला- कुछ महीने या सालभर में बेल मिल जाएगी ।


दैनिक भास्कर के अनुसार 

यूपी का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर विकास दुबे गुरुवार को उज्जैन में पकड़े जाने के बाद से टेंशन में था। विकास ने उज्जैन से कानपुर तक के 12 घंटे के आखिरी सफर में रातभर में एक झपकी तक नहीं ली थी। शायद उसे इस बात का अंदाजा था कि पुलिस कुछ खेल कर सकती है। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि इस सफर में विकास से यूपी एसटीएफ ने कई सवाल किए।

जिनके जवाब देते वक्त उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। विकास ने 50 से ज्यादा पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के नाम गिनाए, जो उसके मददगार थे। कानपुर, उन्नाव और लखनऊ के बड़े नेताओं के नामों का भी खुलासा किया तो साथ बैठे लोग एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे थे। चेहरे पर मुस्कान लिए विकास ने कहा- गुस्से में बिकरु कांड हो गया। आप लोग (पुलिसवाले) जेल भेज भी देंगे तो कुछ महीने या सालभर में जमानत मिल जाएगी।

विकास के बयान का एसटीएफ ने वीडियो बनाकर ईडी को सौंपा- सूत्र

सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तारी के बाद उज्जैन से कानपुर लौटते वक्त विकास दुबे ने एसटीएफ को कानपुर के चार बड़े कारोबारियों, 11 विधायकों, दो मंत्रियों के नाम लिए हैं, जिनसे उसके घनिष्ठ संबंध थे। अपनी सारी संपत्ति और फंडिंग के बारे में भी जानकारी दी। सूत्र यह भी बताते हैं कि एसटीएफ ने उसके बयान का वीडियो भी बनाया है, जो ईडी को सौंपा जा चुका है। इसके बाद ही ईडी सक्रिय हुई है।

पुलिस गुरुवार की शाम साढ़े 6 बजे उज्जैन से निकली थी
कानपुर शूटआउट का मुख्य आरोपी और 5 लाख का इनामी विकास को 9 जुलाई को उज्जैन में महाकाल मंदिर में गार्ड ने पकड़ा लिया था। यहां पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे 8 घंटे तक पूछताछ की थी। उसके बाद यूपी एसटीएफ उज्जैन पहुंची और शाम करीब 6 बजे विकास को लेकर सड़क मार्ग से कानपुर के लिए निकली थी। शुक्रवार सुबह 6:30 बजे कानपुर से 17 किमी पहले भौंती में पुलिस की गाड़ी पलट गई। इसमें विकास भी बैठा था। वह हमलाकर भागने की कोशिश में मारा गया।

किस मददगार पुलिसवाले की कहां पोस्टिंग, यह भी बताया था
विकास ने एनकाउंटर से पहले अपने कबूलनामे में कई मददगारों के नाम उजागर किए थे। कहा था कि 50 से ज्यादा पुलिसवालों ने उसकी अब तक मदद की है। इसमें तीन एडिशनल एसपी और दो आईपीएस अफसरों के नाम भी शामिल हैं। यहीं नहीं, उसे जुबानी सभी नाम याद थे और कौन कहां पोस्ट है, यह भी बताया था।

विकास ने कानपुर, उन्नाव और लखनऊ के कई नेताओं के नाम लिए। उसने दिवंगत सीओ देवेंद्र मिश्र से अपनी चिढ़ का राज भी खोला। कहा कि सीओ उसे हद में रहने की बात करते थे। लेकिन, वह चाहता था कि उसके गांव, आसपास के इलाके और थाने पर सिर्फ उसका ही राज चले। पुलिस का दखल उसे पसंद नहीं था।

विकास ने यही बात उज्जैन में भी पूछताछ के दौरान कही थी। उसने बताया था कि सीओ उसे लंगड़ा कहते थे। मेरे क्षेत्र में मुझे ऐसा कोई कैसे कह सकता था। इसलिए सोच रखा था कि इसे निपटाऊंगा।

अन्य पुलिसवालों काे क्यों मारा?
सीओ से चिढ़ थी, अन्य पुलिसवालों का क्या दोष था? इस सवाल के जवाब में विकास ने अफसोस जताया। उसने कहा कि गुस्से में इतना बड़ा कांड हो गया। लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई हो जाएगी, इसका भी अंदाजा नहीं था। उसे लग रहा था कि उसके 'खास लोग' उसे बचा लेंगे। रास्ते में वह कई बार खुद पुलिसवालों से पूछता रहा कि आगे क्या करने वाले हैं। विकास को लगता था कि पुलिस उसे जेल भेजेगी। इसीलिए वह निश्चिंत था कि कुछ महीने या सालभर में जमानत पर जेल से बाहर आ जाएगा।

21 नामजद में से 12 अभी भी फरार
अब तक विकास के अलावा उसके करीबी प्रभात, बऊआ, अमर दुबे, प्रेम प्रकाश पांडे, अतुल दुबे का एनकाउंटर हो चुका है। नामजद में 21 आरोपियों में से 12 अभी फरार हैं। वहीं, चौबेपुर के एसओ रहे विनय तिवारी, दरोगा केके शर्मा समेत 12 लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है।

कानपुर के चौबेपुर थाना के बिकरु गांव में 2 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास और उसकी गैंग ने 8 पुलिसवालों की हत्या कर दी थी। अगली सुबह से यूपी पुलिस विकास गैंग के सफाए में जुट गई। गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से सरेंडर के अंदाज में विकास की गिरफ्तारी हुई थी। शुक्रवार सुबह कानपुर से 17 किमी पहले पुलिस ने विकास को एनकाउंटर में मार गिराया।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.