कानपुर । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी अजीत सक्सेना को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का मुख्य सलाहकार चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने मनोनीत किया। अजीत सक्सेना की पहचान एक समाजसेवी के रूप में जानी जाती है। गरीब विकलांगों एवं दृष्टिहीन लोगों को कई सालों से निशुल्क भोजन की व्यवस्था करते हैं। हाल ही में हनुमान मंदिर पनकी में हनुमान रसोई का निर्माण कराया।
अजीत सक्सेना को कानपुर से मनोनीत होने पर भाजपाइयों ने खुशी जाहिर करते हुए राजू श्रीवास्तव को धन्यवाद किया। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव कानपुर से मुंबई जरूर चले गए हैं लेकिन आज भी कानपुर के लोग उनके दिल में बसते हैं। अजीत सक्सेना ने बताया कि राजू श्रीवास्तव जी ने मुझे इस लायक समझा इसके लिए उनको बहुत बहुत धन्यवाद। जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसको पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा और बताया कि राजू श्रीवास्तव की वार्ता मुख्यमंत्री से लखनऊ और कानपुर के बीच फिल्म सिटी बनाने को लेकर हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री उनके प्रस्ताव से पूर्ण रूप से सहमत हैं। फिल्म सिटी बनने से बहुत बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे कानपुर लखनऊ समेत प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.