मोदी आज एक बार फिर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। बहुत से मुख्यमंत्री लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं। इस से पहले भी पीएम मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियो के साथ चर्चा कर चुके हैं।
लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं इस पर आज सरकार आखिरी फैसला लेने वाली है। लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को पूरी हो रही है। ऐसे में इस बात की काफी अधिक संभावना है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा।
प्रदेश में लॉकडाउन अगर खुलता है तो प्रदेश में कई संस्थान ऐसे हैं जो बंद रहेंगे। बताया जा रहा है कि स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी नहीं खुलेंगे। रजिस्ट्री, आबकारी सहित अन्य सरकारी दफ्तर खुल सकते हैं। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी। स्टेट हाइवे, टूरिज्म स्पॉट, बड़े रेस्टोरेंट, मॉल, सिनेमा घर, बड़े बाजार सहित सभी सार्वजानिक स्थल बंद रहेंगे।
सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र
पहला जोन : सबसे ज्यादा संक्रमित में यहाँ केवल जरूरी दुकानें जारी रहेगी बाकी सब बंद रहेगा ,
दूसरा जोन : इस जोन में उन जिलों को रखा जा सकता है। यहाँ सार्वजानिक स्थलों पर भी पाबंदी रहेगी। छोटे उद्योग और कमर्शियल काम शुरू हो सकते हैं।
तीसरा जोन : कोरोना पप्रभावित जिलों को छोड़कर बाकी के जिलों को इस जोन में रखा जा सकता है।यहाँ लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है लेकिन इसके बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करनी होगी |
—--------------------------------------
किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 8112741975 या khojkhabar.info@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे KHOJ KHABAR NEWS से प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8112741975 पर संपर्क करें।
कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा ।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.