सीबीएसई ने बच्चों के लिए स्कूलों में कोरोना कॉमिक बुक भेजी है। प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि कॉमिक बुक प्रत्येक स्कूली बच्चे तक पहुंचाई जाए। स्कूलों और घरों में बच्चे भी कोरोना के बारे में बड़ों से पूछ रहे हैं और जानलेवा होने की जानकारी से घबरा भी रहे हैं। सरकार के आदेशों के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं और परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। देश-दुनिया में छाया कोरोना का कहर अब लोगों के बीच दहशत बन गया है l

कोरोना वायरस को लेकर बनी दहशत को लेकर सीबीएसई बोर्ड से जुड़े छात्र, शिक्षक व अभिभावक बिना डरे जागरूक रह सकें। इसके लिए सीबीएसई ने 'किड्स वायु एंड कोरोना-हू विंस द फाइट' नाम से तैयार कॉमिक बुक बोर्ड से जुड़े सभी स्कूलों को भेजी है। इस बुक में कॉमिक के माध्यम से कोरोना के बारे में बताया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चों और अभिभावकों तक कॉमिक बुक पहुंचाई जा रही है।

 

कोरोना कॉमिक बुक में पहले पेज से लेकर आखिरी पेज तक कार्टून चित्र के माध्यम से कहानी दी गई है। इसमें कोरोना वायरस को लेकर डरे हुए बच्चों को कोरोना के बारे में शिक्षक द्वारा जानकारी दी जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचाव किया जा सकता है। संक्रमण से बचने के लिए कौन-कौन सी सावधानियां बरती जाएं आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।



Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.