गोमतीनगर और तेलीबाग इलाके में महिलाओं से अभद्रता की गई। विरोध करने पर शोहदे मारपीट पर कर फरार हो गए। पीड़िताओं ने गोमतीनगर और पीजीआई कोतवाली में मुकदम दर्ज कराया है। 

विकासखण्ड निवासी किशोरी के अनुसार मंगलवार को वह परिवार संग रंग खेल रही थी। उसी दौरान पड़ोसी के घर होली मिलने आए अजय यादव, विनोद रावत और बॉबी यादव घर में घुस आए। वह लोग जबरन रंग लगाने लगे। विरोध करने पर आरोपी किशोरी से अभद्रता करने लगे। बेटी के साथ गलत हरकत का विरोध करने पर विनोद और उसके साथियों किशोरी की मां को पीट दिया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। 

वहीं, तेलीबाग निवासी महिला का आरोप है कि मंगलवार दोपहर वह घर पर मौजूद थी। उसी बीच मोहल्ले में रहने वाला शिल्की घर में घुस आया। आरोपी ने महिला को जबरदस्ती रंग लगाने का प्रयास किया। महिला ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया। हंगामें की आवाज सुन महिला के पति और ससुर बीच बचाव करने लगे। इस पर शिल्की मारपीट करते हुए भाग निकला। इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।


Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.