प्रदेश में आगरा के कुल छह लोग नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।आगरा के परिवार के संपर्क में आया एक और व्यक्ति कोरोना वायरस (कोविड-4) से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस व्यक्ति को आगरा को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) में जांच के लिए भेजे गए एक नमूने केपॉजिटिव आने के बाद उसे एनआईवी पुणे दोबारा पुष्टि के लिए भेजा गया है।
शनिवार को आठ यात्रियों को कोरोना वायरस जैसे लक्षणों के कारण विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन अलीगढ़, एक सफदरजंग अस्पताल दिल्ली और चार सिद्धार्थ नगर में भर्ती कराए गए हैं।
तीन चिकित्सा संस्थानों में जांच की सुविधा
स्वास्थ्य विभाग ने तीन और चिकित्सा संस्थानों में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच की सुविधा शुरू कर दी है।
रूरल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सैफई,
एएमयू अलीगढ़ और बीएचसी वाराणसी में अब कोरोन वायरस जांच की सुविधा मिलेगी। हालांकि पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे से ही होगी।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.