मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश नूटी राममोहन राव, उनकी पत्नी और बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी बहू को प्रताड़ित करते नजर रहे हैं। 27 अप्रैल को नूटी की बहू सिंधू शर्मा ने ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक यातना देने की पुलिस में शिकायत की थी। सिंधू के पति नूटी वशिष्ठ ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है। इस अर्जी के बाद सिंधू ने एक सीसीटीवी वीडियो सार्वजनिक किया है जिसमें उनके ससुराल वाले उनके खिलाफ घरेलू हिंसा करते नजर रहे हैं।


घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिला 30 साल की सिंधु शर्मा है। सिंधु नूटी वशिष्ठ की पत्नी है। नूटी वशिष्ठ मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश नूटी राममोहन राव का बेटा है। साथ में उनकी पत्नी नूटी दुर्गा जयलक्ष्मी है। सिंधु शर्मा ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। ये घटना अप्रैल की है जब सिंधु शर्मा को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया था। सिंधु ने अपने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि वो उसके साथ क्रूर अत्याचार कर रहे थे।

जब ये घटना हुई थी, उसके कुछ दिनों बाद सिंधु शर्मा ने अपनी दोनों बेटियों को अपने साथ रखने की मांग की। बड़ी बेटी की उम्र चार साल और छोटी बेटी दो साल की है। सामाजिक कार्यकर्ता अच्युत राव और दूसरे एक्टिविस्ट की अपील पर छोटी बेटी को मां को दे दिया गया। छोटी बेटी अभी स्तनपान करती है. हाई कोर्ट के दखल के बाद ससुराल वालों को उसे बड़ी बेटी भी सौंपने पर मजबूर होना पड़ा।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.