रिएलिटी शो 'बिग
बॉस' सीजन 13 की
शुरुआत सितंबर 29 से हो
रही है। शो
में इस बार
का घर कैसा
होगा इसे लेकर
फैंस की उत्सुकता
पर से बिग
बॉस मेकर्स ने
पर्दा उठा दिया
है। कलर्स टीवी
ने एक वीडियो
जारी कर घर
का टूर करवाया
है। इस फीचर
वीडियो में घर
के सभी हिस्से
को दिखाया गया
है।
ये घर 18,500 वर्ग फीट
में फैला हुआ
है और इसमें
93 कैमरे लगाए गए
हैं। इससे साफ
है कि इस
बार के कंटेस्टेंट
घर के किसी
हिस्सी में भी
कैमरे की नजर
बच नहीं पाएंगे।
घर में 14 बेडरूम
बनाए गए हैं।
किचेन की बात
करें तो इसे
सादा रखा गया
है। घर की
दीवारों पर काफी
सारे एनिमल्स की
पेंटिंग की गई
है। घर में
एक पेंटिंग ऐसी
बनाई गई है
जिसमें घोड़ा दीवार से
बाहर आता हुआ
लग रहा है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.