भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान
के बालाकोट में
घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के जिन
आतंकी ठिकानों को
ध्वस्त किया था,
वहां फिर से
आतंकी गतिविधि देखने
को मिल रही
है। आतंकवादी संगठन
जैश-ए-मोहम्मद
ने बालाकोट के
अपने आतंकी ठिकानों
को फिर से
चालू कर दिया
है। इन आतंकी
ठिकानों में एक
बार फिर आतंकियों
को ट्रेनिंग देने
और भारत के
खिलाफ हमला करने
के लिए तैयार
किया जा रहा
है।
हिन्दुस्तान
टाइम्स की खबर
के मुताबिक भारतीय
वायुसेना ने सात
महीने पहले पाकिस्तान
के बालाकोट में
जैश-ए-मोहम्मद
के जिन ट्रेनिंग
कैंप्स को ध्वस्त
किया था, वो
एक बार फिर
शुरू हो गए
हैं। इन आतंकी
कैंपों में भारत
और दुनिया के
अलग-अलग देशों
में हमला करने
के लिए 40 जिहादियों
को प्रशिक्षित किया
जा रहा है।
जम्मू कश्मीर में आर्टिकल
370 हटाए जाने के
बाद से बौखलाया
पाकिस्तान हर दिन
भारत का माहौल
बिगाड़ने की कोशिश
में लगा हुआ
है। कश्मीर में
दहशत फैलाने के
लिए पाकिस्तान आतंकियों
का सहारा ले
रहा है। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक,
पाकिस्तान ने एक
बार फिर बालाकोट
को ही अपना
आतंकी ट्रेनिंग कैंप
बना लिया है।
यहां पर 40 आतंकवादियों
को ट्रेनिंग दी
जा रही है
जो भारत ही
नहीं दुनिया के
कई और देशों
में दहशत फैलाएंगे।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.