कानपुर। शहीद ए
आज़म सरदार भगत
सिंह जी के
112 वें जन्मदिवस पर आज
श्री पंज प्यारे
धर्म प्रचारक सभा
द्वारा आज
दोपहर 3 बजे वाहन
रैली व शाम
7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम
'एक शाम शहीदों
के नाम' सोसाइटी
धर्मशाला पाण्डु नगर में
आयोजित किया गया।
वाहन रैली को
पाण्डु नगर सोसाइटी
धर्मशाला से एम
एल सी अरुण
पाठक जी ने
हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया, पाण्डु
नगर गुरुद्वारा द्वारा
नमकीन व जलपान
कराकर रैली का
स्वागत किया गया।
इसके बाद रैली
नीर क्षीर चौराहे
से डबल पुलिया,
विजय नगर, शास्त्री
नगर सिंधी कॉलोनी
होते हुए मरियमपुर
चौराहे से जे
के मंदिर वाली
सड़क से पाण्डु
नगर सोसाइटी धर्मशाले
पर समाप्त हुई।
मार्ग पर कई
जगह लोगों ने
जोश के साथ
रैली का स्वागत
किया समापन पर
कार्यक्रम आयोजक मान सिंह
बग्गा ने रैली
को सफल बनाने
और देश के
लिए एकजुट होने
पर सभी का
आभार प्रकट किया।
शाम 7 बजे एक
शाम शहीदों के
नाम कार्यक्रम में
महापौर प्रमिला पांडेय ने
दीप प्रज्ज्वलित कर
कार्यक्रम की शुरुआत
की। सांस्कृतिक संध्या
में लाइव बैंड
द्वारा देश भक्ति
के गीतों से
वातावरण श्रोता आज़ादी के
दीवानों की याद
में खो गए।
मुख्य अथिति सांसद
सत्यदेव पचौरी ने देश
के लिए जान
क़ुर्बान करने वाले
महान शहीदों को
श्रद्धांजलि दी।
मान सिंह
बग्गा ने कानपुर
देहात का नाम
भगत सिंह जी
के नाम पर
रखने की मांग
की तो कार्यक्रम
संयोजक अनुज निगम
'मोहित' ने देश
पर कुर्बान हो
जाने वाले महान
क्रांतिकारियों को सरकार
से शहीद का
दर्जा देने की
माँग की। कार्यक्रम
में मुख्य रूप
से आई
पी एस भाटिया,
अभिषेक दीक्षित अधिवक्ता, तजिंदर
सिंह गुरपाल सिंह,
सुरजीत सिंह सलूजा,
गुरमीत सिंह, औतार सिंह
सेतिया, जनार्दन गुप्ता, मनदीप
गुप्ता, रम्मी सहगल, हरविंदर
सिंह, प्रभजीत सिंह
बग्गा, अरुण कनौजिया,
अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव आदि
मुख्य रूप से
उपस्थित रहे।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.