बॉलीवुड स्टार सैफ अली
खान की बेटी
सारा अली खान
का लेटेस्ट फोटोशूट
इस वक्त सोशल
मीडिया में छाया
हुआ है। सारा
अली खान के
दीवाने फैंस उनकी
इन फोटो पर
आंहें भरते नहीं
थक रहे हैं।
इस फोटोशूट में
सारा अली खान
ने ग्लैमरस अवतार
से रुबरु करवाया
है। लेटेस्ट फोटोशूट
में सारा बहुत
ही ज्यादा ग्लैमरस
और प्यारी लग
रही है।सारा अली
खान बेहद खूबसूरत
है।
उनकी इन फोटोज
में सुंदरता और
बोल्डनेस दोनों साफ झलक
रहे हैं।इस फोटोशूट
में सारा अली
खान के चेहरे
पर एक प्यारी
सी मुस्कुराहट दिखाई
दी जो उनके
चाहने वालों को
घायल कर देने
के लिए ही
काफी है।नए फोटोशूट
में सारा अली
खान ने हर
पोज में जमकर
स्वैग बिखेरा है।
इन फोटोज को
देख आप भी
सारा के दीवाने
हो जाने वाले
है।
सारा अली खान
को ग्लैमरस और
ट्रेडिशनल दोनों ही अवतारों
में दीवाना बना
देना आता है।
इस फोटोशूट में
भी वो अपने
फैंस को घायल
कर देने को
तैयार दिख रही
है।जिस राज को
सारा छुपा रही
हैं वो तो
अब जाहिर हो
ही चुका है।
सारा की ये
चुप्पी इस बात
को अब रोक
नहीं पाएगी। दरअसल,
सारा अली खान
ने ये लेटेस्ट
फोटोशूट एक नामी
फैशन मैगजीन के
लिए करवाया है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.