अनुच्छेद
370 में बदलाव किए हुए
एक महीने से
ज्यादा हो चुके
हैं। अब कश्मीर
घाटी के सभी
10 जिलों के 5 टर्मिनल
में इंटरनेट बूथ
की सेवा शुरू
कर दी गई
है। इंटरनेट सेवा
शुरू होने के
बाद छात्रों और
व्यावसायियों समेत अन्य
लोग अब दस्तावेज,
फाइल, बुक ऑर्डर
और फॉर्म भर
पाएंगे।
यह बूथ डिप्टी
कमिश्नर (डीसी) ऑफिस में
खोले गए हैं
और यह सेवा
अधिकारियों की निगरानी
में शुरू की
गई है। इसके
अलावा श्रीनगर में
टूरिस्ट रिसेप्शन पर एयरलाइन
के लिए इंटरनेट
काउंटर भी शुरू
हो गए हैं।
जम्मू कश्मीर में
लागू अनुच्छेद 370 में
बदलाव के एक
दिन पहले सरकार
ने एहतियातन इंटरनेट
और टेलीफोन सेवाएं
बंद कर दी
थीं।
गौरतलब है कि
अनुच्छेद 370 हटाए जाने
के ठीक एक
महीने बाद घाटी
में टेलीफोन सेवा
बहाल कर दी
गई थी। घाटी
के सभी इलाकों
में चार सितंबर
(बुधवार) की रात
से टेलीफोन सेवा
बहाल कर दी
गई थी। घाटी
में टेलीफोन सेवा
बहाल किए जाने
के बाद जम्मू
कश्मीर के प्रधान
सचिव रोहित कंसल
ने कहा था
कि मोबाइल फोन
और इंटरनेट सेवा
की बहाली को
लेकर शासन-प्रशासन
हालात पर नजर
रखे हुए है।
गौरतलब है कि
घाटी में सुरक्षा
के लिहाज से
अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती
करने के साथ
ही धारा 144 लगा
दी गई थी।
अब घाटी में
हालात धीरे-धीरे
सामान्य हो रहे
हैं। लोगों के
घरों से निकलने
और दुकानें खोलने
पर कोई पाबंदी
नहीं है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.