शीर्ष सरकारी सूत्रों से जानकारी मिली है कि खुफिया एजेंसियों ने 8-10 जैश--मोहम्मद के आतंकवादियों के एक मॉड्यूल के खिलाफ चेतावनी जारी की है, जो संभवतः जम्मू-कश्मीर में और उसके आसपास वायु सेना के ठिकानों के खिलाफ आत्मघाती हमले को अंजाम देने की कोशिश करेंगे।

श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट, हिंडन में भारतीय वायुसेना के ठिकानों को ऑरेंज लेवल पर हाई अलर्ट पर रखा गया है। वरिष्ठ अधिकारी खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। एजेंसियों ने जैश के आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है।


रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जैश--मोहम्मद की हिट लिस्ट में हैं। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी को हाल ही में एक पत्र मिला, जिसमें कहा गया कि आतंकी समूह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के रद्द करने को लेकर पीएम मोदी, अमित शाह और एनएसए डोभाल को निशाना बनाने की योजना बना रहा है। धमकी पत्र में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के भारत सरकार के कदम का बदला लेने की बात कही गई है।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.