उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक शव को दफनाने के लिए कब्र खोदी जा रही थी कि शख्स अचानक जिंदा हो उठा। फिलहाल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है कि जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। दरअसल आपको बता दें कि 20 साल के मोहम्मद फुरकान को एक दुर्घटना के बाद 21 जून को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लेकिन सोमवार को अस्पताल ने मोहम्मद फुरकान को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से शव को घर लाया गया और भी दफनाने के लिए क्रब भी खोदा जाने लगा। घटना को लेकर बड़े भाई मोहम्मद इरफान ने कहा कि सब तबाह हो गया था, हम दफनाने की तैयारी कर रहे थे तभ हममें से कुछ ने उसके अंगों में हलचल देखी। इसके बाद हम तुरंत फुरकान को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए।

राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि वह जीवित हैं और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। इरफान ने कहा कि फुकरान को पहले हमने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज में 7 लाख रुपए का खर्च कर चुके हैं, इसके बाद भी जब हमने अस्पताल को बताया कि अब हमारे पास पैसे नहीं तो उन्होंने सोमवार को फुरकान को मृत घोषित कर दिया।इस घटना के संबंध में लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की पूरी जांच की जाएगी।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.