एक बार फिर से भारी बारिश मायानगरी मुंबई में कहर बरपा सकती है, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों के अंदर मुंबई, ठाणे, पालघर समेत कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो सकती है, जबकि कई इलाकों में 200 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है, इसी कारण मौसम विभाग ने मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

आपको बता दें कि बता दें कल सुबह से ही मुंबई में बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है लेकिन बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर रहा है, जाम लग गया है यहां तक की करीब 20 मिनट तक एयरपोर्ट पर भी सेवाएं ठप रहीं, फिलहाल अभी स्थिति कंट्रोल में हैं लेकिन विभाग ने लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है।

जबकि वहीं भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है, आपको बता दें कि 10 जुलाई तक पहले ही राज्य में येलो अलर्ट जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ आदि में भारी से भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जबकि दिल्ली और इससे सटे तमाम इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, गुजरात और कर्नाटक, लक्षद्वीप के तटीय इलाकों में भी तेज बारिश के आसार हैं।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.