जम्मू-कश्मीर के गवर्नर
सत्यपाल मलिक ने
आतंकवाद को लेकर
सख्त टिप्पणी की
है। उन्होंने शनिवार
को कहा कि
यदि सामने से
फायरिंग की जा
रही होगी तो
उन्हें (आतंकियों) गुलदस्ता नहीं
दिया जा सकता
है। गवर्नर ने
साफ कहा कि
गोलियों का जवाब
गोलियों से ही
दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी
कहा कि हम
चाहते हैं कि
कट्टरपंथ के रास्ते
पर गए युवा
मुख्यधारा में वापस
आएं। आपको बता
दें कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति
शासन लगा हुआ
है। शुक्रवार को
नमाज के बाद
की जाने वाली
पत्थरबाजी तकरीबन रुक चुकी
है। हम युवाओं
की मुख्यधारा में
वापसी चाहते हैं।
इसके लिए योजनाओं
पर विचार किया
जा रहा है।
सत्यपाल मलिक ने
कहा, 'मुझे इस
बात की खुशी
है कि मीरवाइज
उमर फारूक ने
ड्रग्स के खिलाफ
आवाज उठाई है,
यह एक बड़ा
खतरा है। यह
यहां पर युवाओं
के बीच फैल
रहा है। जम्मू
में स्थिति बुरी
है, पंजाब में
इसकी वजह से
काफी नुकसान हो
रहा है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.