प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने
मुंबई की एक
अदालत में पंजाब
नेशनल बैंक को
करोड़ों रुपये का चूना
लगाने वाले हीरा
कारोबारी मेहुल चोकसी के
खिलाफ जवाबी हलफनामा
दाखिल किया है।
जिसमें उसने लिखा
है, 'मेडिकल कारण
और अदालत को
गुमराह करके कानूनी
कार्रवाई में देरी
करने के लिए
स्पष्ट तौर पर
परिस्थितियां खड़ी की
गई हैं।
ईडी ने अपने
जवाब में कहा
कि मेहुल चोकसी
को जांच में
शामिल होने के
कई मौके दिए
गए लेकिन वह
पूछताछ में टाल-मटोल करता
रहा। चोकसी ने
दावा किया है
कि उसकी 6129 करोड़
रुपये की संपत्ति
को जब्त किया
गया है जोकि
गलत है क्योंकि
जांच के दौरान
ईडी ने केवल
2100 करोड़ रुपये की संपत्तियों
को अटैच किया
है।
ईडी ने मुंबई
की अदालत को
बताया कि वह
एंटीगुआ से चोकसी
को भारत लाने
के लिए एयर
एंबुलेंस देने के
लिए तैयार है
जिसमें मेडिकल विशेषज्ञ भी
होंगे। इसके अलावा
वह उसे भारत
में सभी जरूरी
इलाज व्यवस्थाएं प्रदान
करेगा।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.