भारतीय जनता पार्टी
के विधायक टी
राजा सिहं सिंह
एक वीडियो सामने
सामने आने के
बाद विवाद में
फंस गए हैं।
इस वीडियों में
वो पुलिस से
झड़प के दौरान
खुद को चोट
पहुंचाते हुए नज़र
आ रहे हैं।
पुलिस उन्हें वीडियो
में रोकती नज़र
आ रही है।
दरअसल हैदराबाद के ओल्ड
सिटी इलाके में
बुधवार को स्वतंत्रता
सेनानी रानी अवंती
बाई लोध की
प्रतिमा लगाने की कोशिश
के दौरान ये
तनाव पैदा हो
गया। इस दौरान
हैदराबाद के गोशमहल
के विधायक टी
राजा को भी
चोटें आई।
द न्यूज मिनट से
बातचीत में , शाहीनयथगंज के
एसएचओ चांद बाशा
ने बताया कि
विधायक टी राजा
के समर्थकों और
पुलिस के बीच
झड़प में विधायक
भी घायल हो
गए। उन्होंने बताया
कि उनके पास
प्रतिमा स्थापित करने की
अनुमति नहीं थी।
उन्होंने बताया कि ये
घटना तब हुई
जब राजा सिंह
और उनके समर्थकों
ने घटनास्थल का
दौरा किया। वाई
जंक्शन पर रानी
अवंती बाई लोध
की 6 से 7 फीट
की प्रतिमा है।
लेकिन विधायक उसे
बदलकर 25 फीट की
प्रतिमा लगाना चाहते थे।
जब हमने परमिशन
ना होने की
बात कही तो
वो इसे लगाने
पर जोर देने
लगे।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.