चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
रंजन गोगोई के
खिलाफ यौन उत्पीड़न
का आरोप लगाने
वाली महिला के
पति को दिल्ली
पुलिस ने नौकरी
में बहाली दे
ही। शिकायतकर्ता महिला
के पति की
हेड कांस्टेबल के
पद पर दोबारा
बहाली हो गई
है। महिला के
पति के भाई
को भी दिल्ली
पुलिस ने बहाल
कर दिया है।इन
दोनों की निलंबित
किए जाने के
चार महीने बाद
नौकरी पर बहाल
किया गया है।
द इंडियन एक्सप्रेस की
रिपोर्ट के मुताबिक
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(दिल्ली
सशस्त्र पुलिस) सीके मेईन
ने बताया कि
महिला के पति
और पति के
भाई को निलंबित
करने का आदेश
वापस ले लिया
गया है। पिछले
हफ्त दोनों की
बहाली कर दी
गई है। लेकिन
इन दोनों के
खिलाफ विभागीय जांच
अभी भी लंबित
है। जब उनसे
आदेश रद्द करने
की वजह पूछी
गई तो उन्होंने
टिप्पणी करने से
इनकार कर दिया।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
रंजन गोगोई के
खिलाफ यौन उत्पीड़न
का आरोप लगाने
वाली महिला ने
एक हलफनामे में
कहा था कि
सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी
के रूप में
उसे हटाए जाने
के बाद उनके
पति और भाई
को निलंबित कर
दिया गया। उन्होंने
बताया था कि
उनके पति और
पति का भाई
दोनों दिल्ली पुलिस
में हेड कॉन्स्टेबल
हैं।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.