नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल ) भारत की पहली बुलेट ट्रेन का निर्माण कर रही है। सोशल मीडिया पर एक प्रतियोगिता के द्वारा एनएचएसआरसीएल ने आम जनता से बुलेट ट्रेन के नाम को लेकर सुझाव मंगाए थे। ये सुझाव सिटिजन इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म mygov.in पर मांगे गए।

ट्रेन के नाम के अलावा लोगों से बुलेट ट्रेन के लिए मैस्कॉट डिजाइन भी मंगाया गया। इन सबके लिए सुझाव भेजने का 25 मार्च 2019 आखरी दिन था। आखिरी दिन तक करीब 22 हजार सुझाव आए जिनमें से 4400 सुझाव मैस्कॉट के लिए थे। सेलेक्शन प्रोसेस को निष्पक्ष रखने के लिए एक सरकारी संसथान को नामों को शॉर्टलिस्ट करने का जिम्मा दिया गया है। उपयुक्त सुझावों को कुछ महीनों के भीतर घोषित कर दिया जाएगा।

देश के नागरिकों ने बुलेट ट्रेन के लिए कई मजेदार और अच्छे नाम सुझाए हैं। जिसमें उड़नतश्तरी, महात्मा, विद्युत, चेतक, बुलेट भारत, अश्वमेध और वायु पुत्र जैसे नाम शामिल हैं। mygov.in प्लेटफॉर्म के अलावा लोगों ने एजेंसी को ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी नाम को लेकर सुझाव दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी जुलाई के पहले हफ्ते तक ट्रेन के नाम की पुष्टि कर सकती है।

तमाम सुझावों में एक पुलवामा शहीद एक्सप्रेस नाम रखने को लेकर भी सुझाव आया है। ये नाम उन 40 जवानों की याद में दिया गया है जो 14 फरवरी के दिन जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे। मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि सुझाव के तौर पर किसी भी राजनीतिक नेता से संबंधित नाम को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.