ममता ने 'जय श्री राम' के नारे को विकृत बताते हुए भगवान राम की पत्नी सीता का नाम 'जय सिया राम' के मूल मंत्र से हटाने का आरोप लगाया। ममता ने कहा कि बीजेपी जो कुछ भी कहती है आप लोग उसे लिखते हैं। 'जय सिया राम' का नारा उत्तर प्रदेश में इस्तेमाल किया जाता है। इसका मतलब है राम और सीता की महिमा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बीजेपी पर जमकर बरसीं। उन्होंने मीडिया को भी नहीं बख्शा। बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबन्ना में मीडियाकर्मियों से कहा, "आप लोग उनकी (भाजपा की) धुन पर नाच रहे हैं। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी। मैं कुरान, पुराण, वेद, वेदांत, बाइबिल, गुरु ग्रंथ साहिब और त्रिपिटक को मानूंगी। मैं बीजेपी के नारे को नहीं मानूंगी।


बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबन्ना में मीडियाकर्मियों से कहा कि जब महात्मा गांधी जी 'राम धुन' को जपा करते थे, तो वे कहते थे, 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम' लेकिन भाजपा ने मां सीता के नाम को हटा दिया। उन्होंने मूल मंत्र को विकृत कर दिया है और अब एक नया नारा बना रहे हैं।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.