रंगोली ने अपने पहले
ट्वीट में लिखा है, ‘आलोकनाथ के बाद अब विकास बहल को भी क्लीन चिट मिल गई है। जिन महिलाओं
के साथ कुछ गलत होता है उन्हें जिंदगीभर शर्म का सामना करना पड़ता है, बॉलीवुड में
कहा जाता है कि जैसे वो फिल्म पिटी थी, ये भी पिटेगी।’
डायरेक्टर विकास बहल
को सेक्सुअल हैरसमेंट मामले में क्लीन चिट मिल गई है, जिस पर लोगों की अलग-अलग तरह
की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अदाकारा कंगना रनाैत की बहन रंगोली ने भी ट्विटर
पर 2 ट्वीट कर इस मामले में अपनी राय रखी है। रंगोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से
जो ट्वीट किए हैं, उनमें वो फैसले से काफी नाराज लग रही हैं और उन्होंने कहा है कि
भले ही ऐसे लोगों का हिसाब धरती पर न हो रहा हो लेकिन एक दुनिया है जहां इस सभी को
अपने कर्मों का फल भरना पड़ेगा।
दूसरे ट्वीट में कंगना
की बहन लिखती हैं, ‘तुम लोगों का हिसाब होगा, इस दुनिया के बाहर भी एक दुनिया है, जहां
महिलाओं की चीखें अनसुनी नहीं की जाती हैं।’ आप रंगोली के ट्वीट नीचे देख सकते हैं:

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.