सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है। इससे पहले ये दोनों सितारे मिलकर इस फिल्म का खूब प्रमोशन कर रहे हैं। जिसके चलते सलमान खान एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ ना सिर्फ कई बॉलीवुड इवेंट में एक साथ शिरकत कर रहे हैं। बल्कि मीडिया के हर सवाल का भी खुशी खुशी जवाब भी देते दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म 'भारत' प्रमोशन के चलते दिए कटरीना कैफ ने दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो किन तीन लोगों के साथ डिनर पर जाना चाहती हैं। वैसे आपको बता दें, इन तीन नामों में सलमान खान के नाम शामिल नहीं है।

जी हां, कटरीना कैफ से जब मीडिया ने इंटरव्यू में दौरान सवाल किया कि वो उन तीन लोगों के नाम बताए जिनके साथ वह डिनर पर जाना चाहती हैं। इस पर जवाब देते हुए कटरीना कैफ ने कहा- ‘पीएम मोदी, अमेरिकन एक्ट्रेस और फॉर्मर युनाइटेड स्टेट सेक्रेटरी कोंडोलीजा राइज का नाम लिया। यहीं सवाल जब फिर से सलमान खान के लिए दौहराया गया तो उन्होंने ने जवाब में कहा- ‘आई, मी और मायसेल्फ।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.