बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर
की वाइफ मीरा
राजपूत एक बार
फिर सोशल मीडिया
के यूजर के
निशाने पर है।
सोशल मीडिया पर
वो लगातार कुछ
घंटो से ट्रोल
हो रही है।
सोशल मीडिया पर
मीरा राजपूत की
एक तस्वीर लगातार
वायरल हो रही
है। इस वायरल
फोटो की खासियत
ये है कि
इसमें मीरा राजपूत
के हाथ में
चप्पल और बेग
है। ये फोटो
वायरल होने के
बाद सोशल मीडिया
पर उन्हें काफी
ट्रोल किया जा
रहा है। इस
वायरल होती फोटो
में मीरा के
साथ उनके पति
शाहिद कपूर दिखाई
दे रहे हैं।
दरअसल, शाहिद और मीरा
की ये तस्वीर
उस समय की
है जब ये
दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के शपथ
ग्रहण से मुंबई
लौट रहे थे।
सोशल मीडिया पर
एक यूजर ने
मीरा को ट्रोल
करते हुए लिखा,
‘मीरा ये सब
कुछ अंटेशन पाने
के लिए करती
है। तो वहीं
कुछ ने कहा-
‘हाई हिल से
पाव दर्द होने
लगे शायद’।
मालूम हो कि
मीरा राजपूत अक्सर
अपनी तस्वीरों को
लेकर चर्चा का
विषय बनती रहती
है। मीरा खुद
भी सोशल मीडिया
पर काफी एक्टिव
रहती है। पिछले
दिनों वो अपने
परिवार के साथ
छुट्टियां मानाने हॉलीडे पर
गई थी। इस
दौरान वो अपने
पति शाहिद कपूर
और दोनों बच्चों
के साथ वक्त
बिताती दिखाई दी। सोशल
मीडिया पर इनकी
ये फोटोज उनके
चाहने वालों ने
खूब पसंद किए।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.