जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मावूरा के पास गुरुवार शाम लिद्दर नदी में एक नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय तेज हवा चल रही थी। नदी में बहुत तेज बहाव था। नाव पर सवार सभी 7 पर्यटक नदी में डूब गए। लेकिन नाव पर सवार गाइड रउफ अहमद डार बिना जान की परवाह किए इन लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद गया। उसने तेज बहाव के बावजूद डूब रहे पर्यटकों की जान तो बचा ली लेकिन खुद डूब गया।

सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग बचाव में जुट गए। सभी राहत और बचाव कार्य में जुट गए। अंधेरा होने के कारण गाइड को नहीं ढूंढा जा सका। सुबह फिर डार को ढूंढने का काम शुरू हुआ। बाद में उसकी लाश भवानी ब्रिज के पास लिद्दर नदी में मिली। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.