हरियाणा के फरीदाबाद
में एक पति
की हैवानियत की
सामने आई है।
आरोप है कि
झगड़े के चलते
पति ने पहले
अपनी पत्नी को
धोखे से शराब
पिलाई और फिर
चाकुओं से शरीर
पर कई वार
किए। इतना ही
नहीं, आरोपी ने
पत्थर से अपनी
पत्नी का सिर
कुचला और फिर
मरा समझकर जंगल
में फेंक करकर
फरार हो गया।
वो तो पीड़िता
की तकदीर अच्छी
थी कि पुलिस
ने समय रहते
उसको देख लिया
और उसे घायल
हालत में अस्पताल
में भर्ती कराया।
फिलहाल पीड़िता की हालत
गंभीर बनी हुई
है। वहीं, पुलिस
ने आरोपी पति
राजन को गिरफ्तार
कर लिया है
और उससे पूछताछ
कर रही है।
पुलिस के मुताबिक
आरोपी ने झगड़े
के चलते अपनी
पत्नी की हत्या
की कोशिश की।
राजन ने पहले
चाकू से हमलाकर
अपनी पत्नी को
जान से मारने
की कोशिश की,
लेकिन जब इसमें
कामयाब नहीं हुआ,
तो बड़ी ही
बेरहमी से पत्थर
से सिर कुचलकर
मारने की कोशिश
की और फिर
पत्नी को मरा
हुआ समझकर सूरजकुंड
रोड पर फेंक
कर फरार हो
गया।
गनीमत ये रही
कि उस समय
इलाके में गश्त
कर रही अनखीर
चौकी की पीसीआर
को सूरजकुंड रोड
पर बनी झाड़ियों
में एक गाड़ी
दिखाई दे गई।
जब वो गाड़ी
के पास पहुंचे
तो गाड़ी के
चारों तरफ ताजा
खून के निशान
थे और गाड़ी
में भी खून
पड़ा था।
इसके बाद पुलिस
ने आसपास छानबीन
की तो गाड़ी
से दूर एक
गड्ढे में खून
से लथपथ महिला
पड़ी मिली। इसके
बाद पुलिस ने
महिला को अस्पताल
में भर्ती कराया,
जहां उसकी हालत
चिंताजनक बनी हुई
है। फिलहाल पुलिस
ने आरोपी पति
को गिरफ्तार कर
लिया है और
अब 3 दिन की
रिमांड पर लेकर
उससे पूछताछ कर
रही है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.