रोहिणी के विजय विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स पर अपनी ही सास की हत्या का आरोप लगा है। आरोपी ने घरेलू विवाद के कारण लोहे के रॉड से मारकर अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के अनुसार वारदात सुबह लगभग 10 बजकर 20 मिनट की है। बताया जा रहा है की आरोपी राजेश अपनी पत्नी विमला के साथ हमेशा लड़ाई-झगड़ा किया करता था। जिससे परेशान होकर सोमवार की रात विमला अपने मां रामकली के पास गई थी। यह बात राजेश को इतनी नागवार गुजरी की मंगलवार की सुबह वह रामकली के घर जा पहुंचा। वहां विवाद और बढ़ गया।

कहासुनी के बीच सुबह बिमला की मां रामकली काम पर जाने के लिए घर से निकली। गुस्से से आग-बबूला राजेश के सर पर खून सवार था। उसकी नजर सामने रखे लोहे की रॉड पर गई। आरोपी राजेश ने बिना सोचे समझे लोहे की रॉड उठाकर अपनी ही सास पर हमला कर दिया। जिससे 60 वर्षीय रामकली की मौके पर ही मौत हो गई।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.