भले ही ये
दोनों साथ में
पब्लिक प्लेस करते हुए
लेकिन इन्होंने कभी
भी अपने रिश्ते
को खुलकर इजहार
नहीं किया है।
दिशा पटानी और
टाइगर श्रॉफ के
करीबी दोस्त और
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों
के अनुसार, दिशा
पटानी और टाइगर
श्रॉफ के रिश्ते
में दरार आ
गयी है। इन
दिनों का रिश्ता
कठिन परिस्थिति
से गुजर रहा
है। टाइगर श्रॉफ
और दिशा पटानी
अपने रिश्ते से
उब गए है
और अलग-अलग
रास्ता ढूंढ लिया
है।
इसका रिश्ता इतना बिगड़
चुका है कि
दोनों का ऑफिशियली
ब्रेकअप हो चुका
है। वैसे आपको
बता दें, दिशा
पटानी हाल ही
में आदित्य ठाकरे
के साथ दिखाई
दी थी। इस
दौरान इन दोनों
के बीच का
दोस्ताना साफ तौर
पर दिखाई दिया
था। वैसे आपको
बता दें, आदित्य
ठाकरे इन दोनों
के रिश्ते के
बीच नहीं आए
है बल्कि ये
दोनों आपसी मतभेद
के कारण अलग
हो रहे हैं।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.