बॉलीवुड कि फैशन
क्वीन सोनम कपूर
आज अपना 34वां
जन्मदिन मना रही
हैं। इस खास
मौके पर सोनम
कपूर ने अपने
फैमिली और पति
आंनद अहूजा के
साथ सेलिब्रेट किया।
देर रात कपूर
फैमिली ने सोनम
के लिए बर्थडे
पार्टी रखी इस
पार्टी में फैमिली
और करीबी दोस्त
शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर बर्थडे
पार्टी की तस्वीरें
और वीडियो वायरल
हो रहे है।
इस मौके पर
सोनम कपूर ने
ब्लैक कलर की
ड्रेस पहनी हुई
है उसपर लॉन्ग
इयररिंग जो बेहद
खूबसूरत लग रहे
है। इस वीडियो
में सोनम कपूर
केक काटती नजर
आई।
साल 2007 में फिल्म
'सांवरिया' से सोनम
कपूर ने अपने
फिल्मी करियर की शुरुआत
की थी। फिल्म
में उनके साथ
रणबीर कपूर थे।
सोनम ने 2005 की
फिल्म ब्लैक में
बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर
काम किया था।
कहा जाता है
कि सोनम को
फिल्मों में काम
करने के लिए
भंसाली ने ही
मनाया था।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.