ट्विटर पर इस
समय सानिया मिर्जाऔर
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक
एक-दूसरे को
जवाब देने में
लगी हुई हैं।
यह बात तब
से शुरू हुई
है जब वीना
मलिक ने सानिया
मिर्जा की एक
वीडियो पति शोएब
और बेटे के
साथ जंक फूड
खाते हुए वीडियो
वायरल हुई थी।
इस पर पाकिस्तानी
एक्ट्रेस वीना मलिक
ने ट्वीट किया।
वीना ने लिखा-
''सानिया, दरअसल मैं तुम्हारे
बच्चे के लिए
बहुत चिंतित हूं।
तुम लोग अपने
बेटे को शीशा
पैलेस लेकर कैसे
चले गए? क्या
यह उसकी सेहत
के लिए हानिकारक
नहीं है।
साथ ही जहां
तक मुझे याद
है आर्चीज में
जंक फूड मिलता
है जो एक
एथलीट और बच्चे
के लिए ठीक
नहीं है। यह
आपको अच्छी तरह
पता होना चाहिए
क्योंकि आप एक
मां के साथ
एथलीट भी हैं।''
वीना मलिक के
यह ट्वीट करने
की देर थी
उसके बाद ही
सानिया ने वीना
के ट्वीट का
जवाब देते हुए
लिखा- ''वीना, मैं अपने
बेटे को शीशा
पैलेस लेकर नहीं
गई थी। इसके
लिए तुम्हे और
दुनिया को परेशान
होने की जरुरत
नहीं है। मैं
अपने बेटे की
देखभाल किसी से
भी बेहतर तरीके
से कर सकती
हूं।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.