नीट 2019 की परीक्षा
देने वाले 14,10,754 उम्मीदवारों
का इंतजार खत्म
हो गया है
क्योंकि नीट के
परिणाम जारी हो
गए हैं। राजस्थान
के रहने वाले
नलिन खंडेलवाल ने
नीट 2019 की परीक्षा
टॉप की है।
नलिन को 720 में
से 701 नंबर मिले
हैं। ऑल इंडिया
टॉपर में दूसरे
नंबर पर दिल्ली
के भाविक बंसल
हैं। वहीं, तीसरे
टॉपर अक्षत कौशिक
हैं, जो यूपी
के रहने वाले
हैं।
वहीं, अगर लड़कियों
की बात करें
तो लड़कियों में
माधुरी रेड़्डी ने टॉप
किया है। तेलंगाना
की रहने वाली
माधुरी रेड्डी की 7 रैंक
आई है। उन्हें
720 में से 695 अंक हासिल
किए हैं। कुल
टॉप 100 की लिस्ट
में 20 लड़कियों के नाम
शामिल हैं। बता
दें कि उम्मीदवार
अपना रिजल्ट इसकी
ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देख
सकते हैं।
यहां आपको पहले
लॉगइन करना पड़ेगा।
लॉग इन करने
के बाद रिजल्ट
आपकी स्क्रीन पर
आ जाएगा रिजल्ट
का प्रिंट आउड
लेने का विकल्प
भी आपके पास
होगा, चाहें तो
आप प्रिंट आउट
भी ले सकते
हैं।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.